Thursday ,October 24, 2024
होमछत्तीसगढ़Liquor Scam in CG: डिस्टलर्स भाटिया, केडिया और जायसवाल को नोटिस, नकली होलोग्राम मामले में मांगा जवाब...

Liquor Scam in CG: डिस्टलर्स भाटिया, केडिया और जायसवाल को नोटिस, नकली होलोग्राम मामले में मांगा जवाब

 Newsbaji  |  Jul 09, 2023 06:07 PM  | 
Last Updated : Jul 09, 2023 06:07 PM
आबकारी आयुक्त ने 3 डिस्टलर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
आबकारी आयुक्त ने 3 डिस्टलर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

रायपुर. Liquor Scam in CG: देशी शराब बनाने वाले 3 डिस्टलर्स के खिलाफ आयुक्त आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नकली होलोग्राम बनाकर कारोबार करने के मामले में उन्हें ये नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि ईडी ने जो 2000 करोड़ रुपये का कथित तौर पर घोटाले की बात कही है, उसमें भी इन डिस्टलर्स पर ऐसी गड़बड़ी पकड़ी गई है.

ये बात आई थी सामने
बता दें कि  ईडी ने शराब घोटाला केस में तीनों शराब निर्माताओं का जिक्र किया है. साथ ही चार्जशीट में कहा गया है कि डिस्टलरी में बोतलों पर नकली होलोग्राम लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती रही है. चार्जशीट में सरकारी संरक्षण में अवैध कारोबार का आरोप लगाया गया है.

इन डिस्टलरीज के मालिकों को नोटिस

  • वेलकम डिस्टलरी: अमोलक सिंह भाटिया
  • डगलस कैसल: नवीन केडिया
  • चुन्नू जायसवाल की डिस्टलरी

आबकारी अफसरों पर भी शिकंजा
बता दें कि जो शिकायतें सामने आई हैं, उन्हें कई आबकारी अफसरों की मिलीभगत की भी बात कही गई है. लिहाजा उनके खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है. उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft