गरियाबंद. उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच एक तेंदुआ शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल में फंस गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ के फंसे होने की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने तुरंत ड्रोन कैमरे के माध्यम से स्थिति की निगरानी शुरू कर दी.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ को सुरक्षित निकालने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही थीं. तेंदुआ को बचाने के लिए एक विशेष टीम मौके पर भेजी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से तेंदुआ की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी, ताकि उसे सुरक्षित निकाला जा सके.
इस दौरान, तेंदुआ ने स्वयं को जाल से मुक्त करने का प्रयास जारी रखा. आखिरकार, सुबह 11:30 बजे के आसपास तेंदुआ ने एक जोरदार झटका मारा और जाल से निकलकर पहाड़ी की तरफ भाग गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए उदंती टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि तेंदुआ घायल हो गया था और उसकी निगरानी की जा रही है. तेंदुआ की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर रख रही है.
छत्तीसगढ़ के जंगलों में शिकार की समस्या गंभीर है और यह वन्यजीवों के अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा है. शिकारियों द्वारा लगाए गए जाल और अन्य उपकरण वन्यजीवों को निशाना बनाने के लिए उपयोग किए जाते हैं. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग कई कदम उठा रहा है, जिनमें गश्त बढ़ाना, जागरूकता अभियान चलाना, और आधुनिक तकनीकों का उपयोग शामिल है.
छत्तीसगढ़ के जंगलों में तेंदुए, बाघ, हाथी, और अन्य दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं. इनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग लगातार प्रयासरत है. ड्रोन कैमरे और अन्य निगरानी उपकरणों का उपयोग कर वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार गश्त पर रहते हैं और शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं.
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र विशेष रूप से वन्यजीवों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है. यहाँ पर वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं. तेंदुआ की घटना ने एक बार फिर नाकामियों की पोल खोली है.
टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने लगाया था फंदा, फंस गया तेंदुआ, देखें वीडियो#Seetanadi #TigerReserve #CGNewshttps://t.co/O0q7b4MMhw pic.twitter.com/1BglAe0p4s
— NewsBaji (@NewsBaji) August 5, 2024
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft