गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पांडुका क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. वजह है तेंदुआ जो मवेशियों व कुत्तों पर हमले कर रहा है. एक मवेशी व एक कुत्ते की जान ले ली. हद तो तब हो गई जब लोगों के सामने ही दिन में तेंदुआ एक गांव में घुस आया. कई मवेशियों पर झपट्टा मारा. लोग घरों में छतों पर चढ़कर चिल्लाते रह गए. कुछ वीडियो भी बनाते रहे.
बता दें कि तेंदुआ के मुरमुरा गांव में घुसने की शिकायत पिछले कुछ दिनों से गांव वाले करते आ रहे थे. उन्होंने वन विभाग और पुलिस को भी सूचना दी थी. इसमें उन्होंने बताया कि रात में तेंदुआ गांव में घुसता है. इस दौरान उसने एक कुत्ते की जान ले ली थी. वहीं कई मवेशियों पर भी हमला कर चुका है.
इसके बाद वन विभाग ने गांव में ट्रैप कैमरा लगाया. साथ ही तेंदुए को पकड़ने की योजना बनाई. जबकि इसी दौरान तेंदुआ ने एक और कांड किया, जिससे लोगों की दहशत और बढ़ गई है. साथ ही गांववालों ने उसे अपने सामने ही देख लिया. अब तक सिर्फ यह अंदाजा था.
जब दिन में आ धमका
दरअसल, हद तब हो गई जब दिन में तब जब लोगों की चहलकदमी बनी हुई थी, तेंदुआ गांव में घुस आया. गनीमत ये रही कि लोग समय रहते अपने-अपने घरों में चले गए. इस दौरान लोग छतों पर जाकर मुआयना करते रहे. तब तेंदुआ मवेशियों पर हमले करता रहा. लेकिन, लोगों के चिल्लाने की वजह से शिकार नहीं बनाया. इसी बीच कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. हालांकि एक मवेशी ने हमले से दम तोड़ दिया है. वहीं अब लोगों में दहशत और बढ़ गई है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft