कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगल में तेंदुए का शिकार किया गया है. उसकी लाश बरामद की गई है, लेकिन दांत और नाखुन शिकारी अपने साथ लेकर भाग निकले थे.
मामला कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज का है. वन विभाग की टीम वन्यजीवों के अंगों की तस्करी की आशंका से पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही रायपुर से डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है.
बता दें कि चैतमा क्षेत्र के जंगल के आसपास के गांववालों को पिछले कुछ दिनों से एक तेंदुए की मौजूदगी का पता चला था. फिर उसने पटपरा गांव के डाहीडुग्गु मोहल्ले में रहने वाले सीताराम यादव की 4 बकरियों का शिकार हो गया.
इससे स्पष्ट हो गया कि तेंदुए ने ही उनका शिकार किया है. वहीं इसके बाद सुबह कुछ गांववालों ने तेंदुए की लाश देखी. तब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. टीम ने मौके का मुआयना किया. लाश को देखा तो अचरज में पड़ गए.
दरअसल, उसके दांत और नाखुन को निकाल लिया गया था. साफ था कि ये मामला उसके अंगों की तस्करी से जुड़ा हुआ है. इसी वजह से पूरे मामले की जांच के लिए रायपुर से डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. साथ ही फोरेंसिक जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft