रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चे गड्ढे में गिर गए। इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है। पहली घटना शीतला मंदिर के पास हुई। यहां एक बच्चा खेलते समय निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया। एक राहगीर ने उसे डूबता देख बचा लिया। दूसरी घटना गुलमोहर पार्क कॉलोनी में हुई। यहां सीवरेज टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई। पूरे मामले में कांग्रेस दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन करने उतर गई है।
जानकारी के अनुसार, निगम ने किसी काम के लिए 4 फीट गहरा गड्ढा खोदा था। गड्ढा खोदने के बाद उसे बिना सुरक्षा के खाली छोड़ दिया गया। गुलमोहर पार्क कॉलोनी में जो हादसा हुआ, उसमें तीन बच्चे डूबे थे। इनमें से एक की मौत हो गई। डूबे हुए बच्चों की उम्र 5 से 7 साल बताई जा रही है। यह घटना गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में हुई।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास उपाध्याय ने बताया कि, नगर निगम एवं जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण एक नाबालिग बच्चे की दु:खद मृत्यु हो गई है। इस अन्याय के खिलाफ रामनगर गुलमोहर पार्क के गेट के सामने हम लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
भारतीय जांच एजेंसियां, देश के किन 5 बड़े भगोड़े बिजनेसमैन का कर रही इंतजार
डीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सूचना से मचा हड़कंप, पढ़िए पूरा मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft