रायपुर. CG Politics: PM Awas Yojana को लेकर BJP का विधानसभा घेराव हंगामेदार हो गया है. सभा के बाद घेराव के लिए आगे बढ़ते कार्यकर्ताओं के काफिले ने पुलिस के घेराबंदी तोड़ दी है. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं बीच झड़प भी हुआ और फिर लाठीचार्ज का आदेश दे दिया गया. इसमें कई BJP, BJYM व ABVP के कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
बता दें कि बीजेपी की ओर से आवासहीनों को पीएम आवास दिलाने में राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ आंदोलन शुरू किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को विधानसभा घेराव का प्रस्ताव था. तय योजना के मुताबिक पहले सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का काफिला विधानसभा घेरने के लिए रवाना हुए.
बेरीकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ा काफिला
विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरीकेडिंग तोड़कर बंद रोड पर किया प्रवेश, आगे बढ़ा काफिलाhttps://t.co/P5EzenuidF#CGNews #BJP #pmawasyojana pic.twitter.com/kkJwZBaroT
— NewsBaji (@NewsBaji) March 15, 2023
लेकिन, पुलिस ने पहले से ही बेरीकेडिंग कर रखी थी और विधानसभा जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया था. लेकिन, बीजेपी समेत उसके अनुशांगिक संगठनों के युवा कार्यकर्ता बेरीकेडिंग के पास पहुंच गए और तैनात पुलिसकर्मियों को हटाकर बेरीकेडिंग तोड़ने लगे. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. हालात बेकाबू होता देखकर लाठीचार्ज का आदेश दे दिया गया.
घायल कार्यकर्ताओं को ले जाना पड़ा अस्पताल
रायपुर में बीजेपी के प्रदर्शन के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.https://t.co/P5EzenuidF#BJP #CGBJP #pmawasyojana pic.twitter.com/DUwe3I5U6V
— NewsBaji (@NewsBaji) March 15, 2023
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जमकर डंडे बरसाए. कई कार्यकर्ता इससे बुरी तरह से घायल हुए हैं. उन्हें साथी कार्यकर्ताओं ने संजीवनी 108 एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया है. वहीं कई घायल अब भी मौके पर हैं.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft