रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 के लिए स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है. मंडल ने विशेष विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी है. इस नई समय सीमा से उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो किसी कारणवश पहले फार्म नहीं भर पाए थे.
स्वाध्यायी छात्रों को विलंब शुल्क के रूप में प्रति छात्र 1540 रुपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. मंडल ने स्पष्ट किया है कि यह पोर्टल विशेष रूप से 30 अक्टूबर तक ही खुला रहेगा, जिसके बाद इसे फिर से नहीं खोला जाएगा. इसलिए सभी स्वाध्यायी छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने पंजीकरण को पूरा करना अनिवार्य है.
पोर्टल दोबारा नहीं खुलेगा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 30 अक्टूबर के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. विलंब शुल्क के साथ पोर्टल को फिर से नहीं खोला जाएगा, इसलिए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए छात्र बिना देर किए अपने परीक्षा फार्म भर लें. यह अंतिम मौका है, जिससे उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
मान्यता प्राप्त संस्थाओं के लिए निर्देश
मंडल ने सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं को भी निर्देश दिया है कि वे अपने स्वाध्यायी छात्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को समय सीमा के भीतर पूरा कर लें. इसमें किसी भी प्रकार की चूक या विलंब से छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा.
समय पर आवेदन करने का आग्रह
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों और संस्थानों से अपील की है कि वे इस मौके का पूरी तरह से लाभ उठाएं और समय पर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें. यह विशेष मौका उन छात्रों के लिए अहम है, जो अब तक किसी कारणवश फार्म नहीं भर पाए थे, ताकि वे 2025 की मुख्य परीक्षाओं में भाग ले सकें और अपने शैक्षिक करियर को आगे बढ़ा सकें.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft