Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़ट्रैक पर लैंडस्लाइड, छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेन रास्ते में फंसी, पैसेंजर व मालगाड़ियों का परिचालन बंद...

ट्रैक पर लैंडस्लाइड, छत्तीसगढ़ आने वाली ट्रेन रास्ते में फंसी, पैसेंजर व मालगाड़ियों का परिचालन बंद

 Newsbaji  |  Sep 24, 2023 11:32 AM  | 
Last Updated : Sep 24, 2023 11:32 AM
ओडिशा के कोरापुट के पास लैंडस्लाइड होने से ट्रेनें बंद हो गई हैं.
ओडिशा के कोरापुट के पास लैंडस्लाइड होने से ट्रेनें बंद हो गई हैं.

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के किरंदुल, दंतेवाड़ा व जगदलपुर होकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है. दरअसल, यहां से विशाखापत्तनम तक जाने वाले रेलमार्ग पर कोरापुट-विशाखापत्तनम मार्ग में तेज बारिश के बीच लैंडस्लाइड हो गया है. इससे पहाड़ का पूरा मलबा रेलवे ट्रैक पर बिछ गया है. कोरापुट में जगदलपुर आने वाली ट्रेन को रोका गया है.

बता दें कि देर रात 2 से 3 बजे के बीच मनबर और जरटी स्टेशन के बीच लैंडस्लाइड की ये घटना हुई है. यहां ट्रैक पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा आकर गिर गया है. इस वजह से ट्रैक से लेकर ओएचई केबल तक को काफी नुकसान हुआ है. वहीं इस वजह से मालगाड़ियाें से लेकर पैसेंजर ट्रेनें बाधित हुई हैं.

मरम्मत जारी
घटना के बाद से जहां ट्रेनें जहां के तहां रुक गई हैं तो वहीं रेलवे का अमला मरम्मत के काम में जुट गया है. ट्रैक से मलबा को हटाने के साथ ही ओएचई को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. अब जब तक ये काम पूरा नहीं हो जाता, ट्रेनें नहीं चल सकेंगी.

ये ट्रेनें बंद

  • राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस
  • विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस
  • भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस
  • जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से लौटी
  • किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर तक चलेगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft