धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. यहां एक किसान के धान लगे खेत में बड़ा सा गड्ढा बन गया है. यह कौतुहल का विषय बन गया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. हालांकि अभी इसके पीछे का कारण किसी को समझ नहीं आया है.
बता दें कि मामला जिले के सेहराडबरी गांव का है. यहां किसान नागेश साहू का खेत है, जिसमें धान लगा हुआ है. वहीं इस खेत के एक बड़े हिस्से की जमीन धंस गई है. जैसे ही लोगों को पता चला, उनकी भीड़ जुटने लगी. गांव के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं. कोई इसे प्राकृतिक घटना मान रहा है तो कोई किसी और बात से जोड़कर देख रहा है.
बढ़ रही गहराई
सबसे बड़ा आश्चर्य ये भी है कि शुरुआत में जब गड्ढा बना तो यह 17 मीटर व्यास का लगभग 32 फीट गहरा था. वहीं, धीरे-धीरे इस गड्ढे की गहराई बढ़ती जा रही है. किसान ने बताया कि बीते 20 अगस्त को तेज बारिश के बीच खेत में पानी भरा हुआ था. तब शाम को देखा तो उस जगह से बुलबुला उठ रहा था. जबकि अगली सुबह यह बड़ा गड्ढा नजर आया.
अब तक जांच नहीं
मामला भूगर्भ से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित भी हो सकता है. बहरहाल इसकी जांच को लेकर किसी तरह की कवायद अभी नहीं की गई है. यदि भूगर्भीय जांच समेत अन्य पड़ताल की जाए तो जरूर कुछ न कुछ कारण सामने आ सकता है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft