Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़कुनकुरी के मयाली में पर्वतारोहण व डिजास्टर मैनेंजमेंट सीखेंगे सूरजपुर के स्टूडेंट...

कुनकुरी के मयाली में पर्वतारोहण व डिजास्टर मैनेंजमेंट सीखेंगे सूरजपुर के स्टूडेंट

 Newsbaji  |  May 14, 2023 02:48 PM  | 
Last Updated : May 14, 2023 02:48 PM
सूरजपुर के स्टूडेंट कैंपिंग के लिए मयाली कुनकुरी रवाना हुए.
सूरजपुर के स्टूडेंट कैंपिंग के लिए मयाली कुनकुरी रवाना हुए.

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्काउट गाइड से जुड़े स्टूडेंट्स को पर्वतारोहण और डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है. इसके लिए सभी को कुनकुरी के मयाली पर्वत के पास शुरू हो रहे कैंप में भेजा गया है. वे इन दोनों में दक्ष होने के साथ ही व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण लेंगे.

बता दें कि सूरजपुर भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के आदेशानुसार जिला संघ सूरजपुर से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन को लेकर शिविर मयाली, कुनकुरी जिला जशपुर में लगाया जाएगा. इसमें सूरजपुर जिले के स्काउट गाइड के स्टूडेंट शामिल होंगे. इसके लिए वे रवाना हो चुके हैं.

     प्रतिवर्ष स्काउट गाइड के अंदर साहस व आत्मनिर्भरता विकसित करने के उद्देश्य नेशनल व राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में राज्य मुख्यालय के पत्रानुसार मयाली, कुनकुरी में पांच दिवसीय साहसिक एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया है, जहां सहायक राज्य मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल, डीओसी बेलभद्र देवांगन, व जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में एडिओसी कन्हैया लाल सोनी के द्वारा संघ सूरजपुर से 11 गाइड , 10 स्काउट एवं 1+1 स्काउट एवं गाइड प्रभारी मयाली शिविर में सम्मिलित हुए हैं.

इनकी देंगे ट्रेनिंग

भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया मयाली, कुनकुरी शिविर में स्काउट गाइड को जहरीले सांपों से कैसे बचाया जाए, उनका रेस्क्यू कैसे किया जाए, फायर ब्रिगेड की जानकारी की कहीं भी लगी आग से कैसे काबू पाया और बचा जाए इसकी जानकारी, ऐसे अनेक सक्षमता के क्षेत्रों की जानकारी वहां के ट्रेनरों के द्वारा बताया जा रहा है. शिविर में सम्मलित हुऐ प्रत्येक जिले के बच्चे को जानकारी दिया जा रहा है एवं सभी इसको सीखने के लिए प्रेरित है. 13 से 17  मई तक का यह शिविर में प्रत्येक जिले के बच्चें भागीदारी लेकर इस शिविर के अनेक पहलुओं को सीखकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft