रायपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रभारियों को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. इसका असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी पड़ने वाला है. छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा को यहां से हटाकर उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है. जबकि राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. सैलजा पर करोड़ों लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा था. जबकि आक्रामक शैली के कारण सचिन के मार्गदर्शन में प्रदेश में कांग्रेस को लाभ मिलने को लेकर भी चर्चा की जा रही है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का टिकट वितरण और उसमें लेनदेन की बात तब चर्चा में आई थी जब टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेताओं ने सीधे आरोप लगाए. इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बिलासपुर के मेयर ने पूर्व कांग्रेस नेता अरुण तिवारी से फोन पर बात कर रहे थे. इसमें उन्होंने सीधे तौर पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर 4 करोड़ रुपये लेकर टिकट देने की बात कही थी.
बाद में कई अन्य नेता भी मुखर हो गए और सामूहिक रूप से हाईकमान से शिकायत करने की बात भी उन्होंने कही थी. अब पार्टी में प्रभारी को लेकर किए गए फेरबदल में सैलजा का भी नाम आने पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इसमें यही बात दोहराई जा रही है.
मिलना था प्रदेशाध्यक्ष का जिम्मा, बन गए प्रभारी
एक चर्चा सचिन पायलट को लेकर भी चल रही है. एक वक्त सीएम पद के लिए लामबंदी करते सचिन के हाथ खाली रह गए थे और आश्वासन के बाद माने थे. अब जब वहां पार्टी की हार हो गई है तो कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें राजस्थान कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं अब उन्हें छत्तीसगढ़ प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft