Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़श्रीकृष्ण के नाम पर बगीचा बनेंगे, शहरों में लगाए जाएंगे नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे...

श्रीकृष्ण के नाम पर बगीचा बनेंगे, शहरों में लगाए जाएंगे नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे

 Newsbaji  |  May 09, 2022 09:18 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पहले राम वनगमन पर्यटन परिपथ के बाद अब भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर बगीचा बनाने की तैयारी में है। इस अभियान का नाम "कृष्ण कुंज" होगा। इसमें नीम, पीपल, बरगद और कदम्ब के पौधे लगाए जाएंगे। इसकी शुरुआत इसी साल, जन्माष्टमी से "कृष्ण कुंज' की शुरुआत करने की तैयारी है।

क्रियांवयन करने की निर्देश जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस योजना के बारे में निर्देश दे दिए हैं। नए दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टरों को जिले के शहरी क्षेत्रों में एक एकड़ जमीन वन विभाग को आवंटित करनी है। इस एक एकड़ जमीन पर वन विभाग सांस्कृतिक महत्व वाले जीवन उपयोगी पौधों का रोपण करेगा। इस तरह के आयोजन से सरकार अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, इन बगीचों में बड़े पैमाने पर बरगद, पीपल, नीम और कदम्ब के पेड़ लगाए जाने की योजना हैं। अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने पौधारोपण को जनअभियान बनाने के लिए यह पहल की है। कहा जा रहा है कि आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज में पौधों के रोपने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft