Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, पिछले दो दिनों में तीन लोगों की ले चुके है जान, वन विभाग सुस्त...

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, पिछले दो दिनों में तीन लोगों की ले चुके है जान, वन विभाग सुस्त

 Newsbaji  |  May 22, 2022 01:52 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

कोरिया। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बाद अब कोरिया जिले में भी हाथियों का आतंक बढ़ गया है। मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर वन परिक्षेत्र के बेलगांव में 10 हाथियों के दल ने रात दो बजे घर में सो रहे पिता-पुत्री को पटक कर मार डाला है। साथ ही हाथियों ने घर को भी तोड़ दिया है और घर में रखा सारा अनाज भी खा लिया है।

मौके पर ग्रामीण इक्कठा हुए।

वन विभाग की बड़ी लापरवाही
वहीं, बताया जा रहा है कि इस घटना में वन विभाग की बड़ी लापरवाही रही है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा कोई मुनादी नहीं कराई गई थी और ना ही कोई जानकारी दी गईं। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे, लेकिन वन विभाग का अमला मौके से पूरी तरह से नदारद रहा।

बता दे कि, 10 हाथियों के दल द्वारा पिता और पुत्री को मौत के घाट उतारने की सूचना पर सुबह 8 बजे पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले मौके पर पहुंची, मृतक परिवार के घर पहुंच कर अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। दूसरी तरफ क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी सवेंदना व्यक्त की है और मौके पर डीएफओ, एसडीएम,एसडीओपी,तहसीलदार व थाना प्रभारी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

जंगल कम होने से हाथियों के हमले बढ़ रहे हैं
वन्यजीव विशेषज्ञ मानते है कि हाथियों के क्षेत्र में मानव दखल बढ़ता जा रहा हैं। खदानें खुल रही हैं। जंगल कम हो रहे हैं। इससे हाथी गांवों में घुस रहे हैं। अब कई जगह हाथी और इंसान के बीच संघर्ष की स्थिति बन रही है। इस समस्या पर रोक लगाने के लिए हमें अधिक से अधिक संरक्षित वन क्षेत्र विकसित करना होगा।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft