Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़पावर प्लांट का फटा बॉयलर, इंजीनियर व ऑपरेटर समेत 5 कर्मचारी झुलसे...

पावर प्लांट का फटा बॉयलर, इंजीनियर व ऑपरेटर समेत 5 कर्मचारी झुलसे

 Newsbaji  |  Aug 17, 2023 02:25 PM  | 
Last Updated : Aug 17, 2023 02:25 PM
कोरबा के दीपका क्षेत्र में पावर प्लांट का बॉयलर फटने से कर्मचारी झुलस गए.
कोरबा के दीपका क्षेत्र में पावर प्लांट का बॉयलर फटने से कर्मचारी झुलस गए.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला कोरबा के दीपका चाकाबुड़ा स्थित एसीबी पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. यहां काम कर रहे कर्मचारियों की मौजूदगी में ही बॉयलर फट गया. घटना में इंजीनियर व ऑपरेटर समेत कुल 5 कर्मचारी झुलस गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में कसाईपाली के पास 270 मेगावाट का पावर प्लांट एसीबी के नाम से संचालित होता है. घटना गुरुवार दोपहर की है. यहां सभी प्लांट के अलग-अलग हिस्से में अपना काम कर रहे थे. बॉलयर के पास एक यूनिट अपने-अपने हिस्से के काम में लगे हुए थे. तभी ये विस्फोट हुआ और इंजीनियर समेत 5 कर्मचारी सीधे चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए.

कारणों का नहीं चला पता
बहरहाल, बॉयलर किन वजहों से फटा है, इसका पता नहीं चल पाया है. वहीं जैसे ही हादसे की सूचना प्रबंधन को हुई, तत्काल घायलों को इलाज के लिए ले जाने की व्यवस्था की गई. तीन कर्मचारियों को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां गंभीर हालत में सभी का इलाज किया जा रहा है.

घायलों में ये 4 शामिल

  • राजू साहू- इंजीनियर
  • प्‍यारेलाल पटेल- आपरेटर
  • अजय तिर्की- हेल्पर
  • आदित्य कुमार- हेल्पर

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft