Tuesday ,December 03, 2024
होमछत्तीसगढ़UP से लौट रही थी पुलिस की टीम, गौरेला में कुत्ते को बचाते कई राउंड पलटी स्कॉर्पियो, SI की मौत...

UP से लौट रही थी पुलिस की टीम, गौरेला में कुत्ते को बचाते कई राउंड पलटी स्कॉर्पियो, SI की मौत

 Newsbaji  |  Nov 09, 2024 12:13 PM  | 
Last Updated : Nov 09, 2024 12:13 PM
गौरेला में पुलिस की स्कॉर्पियो पलट गई.
गौरेला में पुलिस की स्कॉर्पियो पलट गई.

गौरेला. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला अनुपपुर मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार एक पुलिस अधिकारी की जान चली गई, जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ, जब उत्तर प्रदेश के कानपुर से कोरबा लौट रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.

सुबह लगभग 6 बजे, जब स्कॉर्पियो अनुपपुर-वेंकटनगर से गौरेला की ओर जा रही थी, तब एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में गाड़ी चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार के चलते स्कॉर्पियो ने 3-4 बार पलटी खाई और सड़क के किनारे जा गिरी. हादसे की तीव्रता इतनी थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

SI विलायत हुसैन की घटनास्थल पर मौत
इस हादसे में थाना पाली के उप निरीक्षक, 56 वर्षीय विलायत हुसैन, की मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ गाड़ी में बैठे अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक उप निरीक्षक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों में आरक्षक नारायण कश्यप, आरक्षक शैलेंद्र कंवर, गाड़ी चालक करमु और सहायक गोपी कुमार शामिल हैं. इन सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन ने उनकी हालत पर निगरानी रखते हुए विशेष उपचार की व्यवस्था की है.

पुलिस ने की जांच शुरू, क्षेत्र में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों को स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है. हादसे में उप निरीक्षक की मृत्यु और अन्य पुलिसकर्मियों की गंभीर हालत ने पुलिस विभाग में भी गहरा दुख पैदा किया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft