कोरबा. Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार की सुबह दो ट्रेलरों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने-अपने केबिन में फंसे दोनों ड्राइवरों को केबिन को काटकर निकाला. लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. दरअसल, ये हादसा ट्रैफिक को वनवे करने के कारण हुआ है.
बता दें कि ये घटना कोरबा जिले के पाली बुडबुड खदान के गेट के पास हुई है. दरअसल, रविवार की तड़के दोनों ट्रेलरों के ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ी को लेकर एक-दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान आपस में दोनों की टक्कर हो गई.
वनवे बना हादसे का कारण
बता दें कि इस समय कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोरलेन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन, कुछ जगहों पर अभी भी काम चल रहा है. इसके कारण एक ओर की सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. ऐसे में यहां की ट्रैफिक को वनवे कर दिया गया है. सड़क के एक ही ओर दोनों ट्रेलर विपरीत दिशा से आए और ये बड़ा हादसा हो गया.
केबिन काटने तक मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 14 डी 1474 और सीजी 10 बीएच 6783 के बीच टक्कर हुई है. वहीं दोनाें के ड्राइवर केबिन में फंसे हुए हैं. इसके बाद कटर की मदद से केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन, तब तक उनकी सांसें उखड़ चुकी थी. इसकी जानकारी परिजनों व ट्रेलर मालिक को दी गई है. साथ ही अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft