Saturday ,April 19, 2025
होमछत्तीसगढ़खुशबू केडिया ने रायपुर मेयर पद के लिए की दावेदारी, निष्ठा व सेवाकार्यों को बताया मजबूत पक्ष...

खुशबू केडिया ने रायपुर मेयर पद के लिए की दावेदारी, निष्ठा व सेवाकार्यों को बताया मजबूत पक्ष

 Newsbaji  |  Jan 10, 2025 01:44 PM  | 
Last Updated : Jan 10, 2025 01:44 PM
रायपुर मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस से खुशबू केडिया ने पेश की दावेदारी.
रायपुर मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस से खुशबू केडिया ने पेश की दावेदारी.

रायपुर. रायपुर नगर निगम के आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता खुशबू केडिया ने मेयर पद के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया है. वार्ड क्रमांक 38 की निवासी और समाजसेवी खुशबू केडिया ने अपने व्यक्तिगत जीवन, राजनीतिक अनुभव और सामाजिक योगदान के बल पर इस जिम्मेदारी के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

आवेदन पर गौर करें तो खुशबू ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ 8 साल पहले की थी. वे महिला कांग्रेस की रायपुर शहर की महामंत्री और प्रदेश सचिव के रूप में प्रभावी भूमिका निभा चुकी हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को संगठित किया और महिला सशक्तीकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया. पार्टी के साथ उनका यह समर्पण आज भी उन्हें कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक बनाता है.

संगठनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत उन्होंने राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के सामाजिक संगठनों में नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाली. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन और छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने समाज सेवा को एक नई दिशा दी. इन संगठनों के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी ने सामाजिक समरसता और जनसेवा में उनका योगदान सुनिश्चित किया है. वर्तमान में वे इन संगठनों की संरक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.

सामाजिक समरसता में उनके 15 वर्षों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. राधा सखी परिकर, श्याम महिला सत्संग मंडल जैसे प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थानों में उनकी सक्रियता और नेतृत्व ने स्थानीय स्तर पर महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों के उत्थान में मदद की है. वे अपनी बहुभाषी क्षमता (हिंदी, मारवाड़ी, छत्तीसगढ़ी) और व्यवहार कुशलता के साथ समुदाय के हर वर्ग से जुड़ने में सफल रही हैं.

खुशबू ने कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के लिए आवेदन करते हुए अपनी निष्ठा और समर्पण का भरोसा दिलाया है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व को आश्वासन दिया है कि वे संगठन के निर्देशों और पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए रायपुर शहर के विकास और जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. उनका कहना है क‍ि अनुभव, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाती है.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft