बिलासपुर. पश्चिम बंगाल स्थित खड़गपर रेलमंडल में खेमाशलि रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह से रेल रोको आंदोलन चलाया गया. इसका असर छत्तीसगढ़ के यात्रियों को हुई है. एक साथ सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई दूसरी रूट से चल रही हैं. वहीं कई ट्रेनें आई नहीं हैं. इससे यात्री पूरे दिन परेशान होते रहे. वहीं संकट अभी टला नहीं है, क्योंकि ट्रेनों का शेड्यूल ही अस्त-व्यस्त हो गई है. ऐसे में गुरुवार को भी कई ट्रेनें समय पर नहीं आएंगी.
वैकल्पिक ट्रेनें भी नहीं मिलीं
कई यात्री ऐसे थे, जिन्हें अपने काम से जाना बेहद जरूरी था वे पुराने रिजर्वेशन को छोड़कर दूसरी ट्रेन में तत्काल टिकट कराकर भी जाने को तैयार थे. लेकिन, दूसरी ट्रेनें भी नहीं मिल रही थीं.ये स्थिति अप और डाउन दोनों में थीं. कारण ये कि दूसरी ओर की ट्रेनें भी जहां के तहां कैंसल हो गई थीं.
ये ट्रेनें रहीं रद्द
गुरुवार को ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
13288 राजेंद्रनगर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,
ये ट्रेनें दूसरी रूट से चलीं
12262 हावड़ा - मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
खड़गपुर - मिदनापुर - आद्रा - तालगरिया - बोकारो स्टील सिटी - रांची - नुआगांव - राउरकेला होकर रवाना हुई.
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी - तालगरिया - आद्रा - मिदनापुर खडगपुर होकर रवाना हुई.
22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस
राउरकेला -नुआगांव -रांची - बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा-मिदनापुर खड़गपुर होकर चली.
13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
अनारा - राउरकेला - बोकारो स्टील सिटी - पुरुलिया - चांडिल होकर.
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
12768 सांतरागाछी - नांदेड़ एक्सप्रेस
मिदनापुर-आद्रा-तालगरिया-बोकारो स्टील सिटी - रांची -नुआगांव - राउरकेला होकर रवाना हुई.
12261 मुंबई -हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस
टाटानगर- चाण्डिल जंक्शन - मूरी - बोकारो स्टील सिटी - तालगरिया - आद्रा- मिदनापुर - खड़गपुर होकर.
ये चलेंगी दूसरी रूट से
18478 योगनगरी ऋषिकेश -पुरी उत्कल एक्सप्रेस
ईब - झारसुगुड़ा रोड - सम्बलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी.
12102 शालीमार - कुर्ला एक्सप्रेस
12809 मुंबई - हावड़ा मेल एक्सप्रेस
टाटानगर - चाण्डिल जंक्शन - मूरी -बोकारो स्टील सिटी -तालगरिया - आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना होगी.
18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
सम्बलपुर जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी.
22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस
टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन -मूरी - बोकारो स्टील सिटी - तालगरिया -आद्रा - मिदनापुर होकर रवाना होगी. इसी तरह 18029 कुर्ला-सांतरागाछी एक्सप्रेस भी दूसरी रूट से चलेगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft