कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में केशकाल घाटी पर सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे बड़ी दुर्घटना हो गई. एक के बाद एक दो ट्रकों के बीच माजदा के घुस जाने पर हुई भीषण टक्कर से तीनों में आग लग गई. धू-धूकर जलते हुए तीनों खाक हो गए. हादसे में माजदा चालक के चोटिल होने की खबर है, हालांकि फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इन सबके बीच ट्रैफिक जाम हो गया, जिसे जद्दोजहद के बीच क्लीयर कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि केशकाल घाटी बेहद कठिन और घुमावदार रास्ता है. यहां वाहन बेहद सावधानी के साथ पार होते हैं. वहीं किसी तरह की बाधा आ गई तो पूरा रोड ब्लॉक हो जाता है. वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए इसे बस्तर की लाइफलाइन भी कहा जाता है. वहीं पर ये भीषण दुर्घटना हुई है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कांकेर से जगदलपुर की ओर जा रहा था. जबकि सामने से एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहा था. दोनों एक-दूसरे को क्रॉस कर ही रहे थे कि रायपुर की ओर से आ रहे एक माजदा के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों ट्रकों के बीच गाड़ी घुस गई. इससे तीनों की ही टक्कर हुई. घर्षण इतना तेज था कि उनमें आग लग गई. माना जा रहा है कि घर्षण के बीच फ्यूल टैंक भी फटा होगा और आग पकड़ी होगी.
ऐन मौके पर कूदे, माजदा चालक को चोटें
घटना के तत्काल बाद ड्राइवर और क्लीनर उतर गए. वहीं माजदा के चालक को चोटें भी आई. उसे भी सुरक्षित उतार लिया गया. फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft