सुकमा. Kawasi Lakhma in Treditional Bastar Look: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में मड़ाई मेला अपने आपमें खास होता है, जिसमें आदिवासी संस्कृति और परंपरा परिलक्षित होता है. कुछ वैसा ही नजारा सुकमा जिले में 12 साल बाद हुए राज मड़ाई में देखने को मिला. यहां छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं राजस्व मंत्री कवासी लखमा भी पहुंचे. तब खुद को वे रोक न सके और बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नृत्य करते हुए मोर पंख लेकर देवी-देवताओं की पूजा की. खुद पर कोड़े भी बरसाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लखमा के खास अंदाज को भी सभी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि राज मड़ाई मेला चार दिनों का आयोजन है, जिसका तीसरा दिन रहा. इस मौके पर सुकमा के राजाराम मनोज देव पालकी में सवार होकर पहुंचे और देव स्थल की परिक्रमा भी की. वहीं जनता ने उनका अभिवादन करते हुए उन पर फूल भी बरसाए. इससे पहले सुबह देवी- देवताओं की पूजा के बाद वहां पहुंचे सभी मांझी व पुजारी और पटेल राजवाड़ा ने जमींदार परिवार को न्यौता दिया. तब राजाराम मनोज देव पालकी पर सवार होकर मेले स्थल पर आए. यहा मां रामरामिन की पूजा व जोत जलाने के बाद पालकी में मेले स्थल पर तीन परिक्रमा कराई गई.
तब पहुंचे लखमा और दिखाया अपना अंदाज
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा भी बस्तर के अन्य नेताओं के साथ यहां पहुंचे और फिर आयोजन में न सिर्फ शामिल हुए बल्कि वे यहां पूजन स्थल पर खुद को रोक नहीं सके. अपना कुर्ता उतारा और मोर पंख लेकर नृत्य करते हुए देवी-देवताओं की पूजा की. इसी कड़ी में वे खुद पर कोड़े भी बरसाने लगे. लेकिन, बैगा ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद नर्तक भी उनका वीडियो बनाते रहे.
वीडियो यहां देखें:
सुकमा के राज मड़ाई मेला में मंत्री कवासी लखमा का पारंपरिक अंदाज
— NewsBaji (@NewsBaji) April 12, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/izpIg5XN7u pic.twitter.com/CZtMpfYrid
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft