डेस्क. जियो ट्रू 5 जी यानी जियो की फाइव जी सर्विस छत्तीसगढ़ के छह शहरों में शुरू हो गई है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई के बाद बीते बुधवार को बिलासपुर, राजनांदगांव और कोरबा में इसकी शुरुआत की गई। आपको बता दें कि जियो की फोरजी सेवा का उपयोग करने वाले यूजर्स अपने 5जी सपोर्ट मोबाइल फोन पर बिना किसी दाम के वन जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं।
जियो का उद्देश्य दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के कमर्शियल और बिजनेस हब माने जाने वाले बिलासपुर और पावर कैपिटल व इंडस्ट्रियल हब कोरबा को भी जल्द 5जी सेवा देना था। इसी कड़ी में राजनांदगांव जैसे महत्वपूर्ण शहर को भी शामिल करते हुए ये सेवा शुरू की गई है। इस लॉन्चिंग के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के छह प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 14 जनवरी को रायपुर, दुर्ग व भिलाई में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च की थी।
वहीं बिलासपुर, कोरबा व राजनांदगांव में इसकी शुरुआत करने के साथ ही जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इसके तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के वन जीबीपीएस प्लस की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft