Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में ED का छापा, रायपुर और राजनांदगांव में ज्वेलर्स के ठिकाने पर पहुंची टीम, दुर्ग में CA के यहां छानबीन...

छत्तीसगढ़ में ED का छापा, रायपुर और राजनांदगांव में ज्वेलर्स के ठिकाने पर पहुंची टीम, दुर्ग में CA के यहां छानबीन

 Newsbaji  |  Aug 05, 2022 05:57 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे के अब ED ने छापेमार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां छापा मारा है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर में छानबीन जारी है।

जानकारी के अनुसार कि, प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इन टीमों में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम की रेड करने की सूचना मिली है।

दूसरी तरफ दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स, CA कोठारी ब्रदर्स के यहां रेड मारी है। कुछ अन्य जगहों पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के जसराज बैद ज्वेलर्स, नाकोड़ा टेक्सटाइल में ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।

आयकर की टीम ने मारा था छापा
बता दे कि, 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उनके निशाने पर स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी ग्रुप थे। आयकर विभाग की टीमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर छानबीन की।

सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से, आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए थे। वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया। टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश की थी। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft