Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के 14 जनपद सीईओ का तबादला, निर्वाचन आयोग के फरमान के बाद आया आदेश, देखें ल‍िस्ट...

छत्तीसगढ़ के 14 जनपद सीईओ का तबादला, निर्वाचन आयोग के फरमान के बाद आया आदेश, देखें ल‍िस्ट

 Newsbaji  |  Jul 25, 2023 04:52 PM  | 
Last Updated : Jul 25, 2023 04:52 PM
प्रदेशभर के 14 जनपद पंचायत सीईओ का स्थानांतरण किया गया है.
प्रदेशभर के 14 जनपद पंचायत सीईओ का स्थानांतरण किया गया है.

रायपुर. Janpad CEO Transfer List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ही भारत निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. इसी के तहत 2 या 2 साल से ज्यादा एक ही जगह जमे अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. इसी के चलते प्रदेश के ऐसे जनपद पंचायत सीईओ का ट्रांसफर किया जा रहा है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी सूची में कुल 14 नाम हैं, जिन्हें एक से दूसरे जनपद पंचायतों में भेजा गया है.

सूची पर गौर करें तो जनपद पंचायत तखतपुर जिला बिलासपुर में पदस्थ हिमांशु गुप्ता का तबादला जनपद पंचायत अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा किया गया है. इसी तरह जनपद पंचायत बिल्हा जिला बिलासपुर में पदस्थ बीआर वर्मा को जनपद पंचायत कुरूद जिला धमतरी भेजा गया है. जनपद पंचायत अकलतरा में पदस्थ सत्यव्रत तिवारी को तखतपुर जनपद पंचायत स्थानांतरित किया गया है.

कुमार सिंह जो जनपद पंचायत मस्तूरी जिला बिलासपुर में पदस्थ हैं, उन्हें जनपद पंचायत आरंग जिला रायपुर भेजा गया है. किरण कुमार मौशिक को जनपद पंचायत आरंग से जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग भेजा गया है. आरएस नायक अब जनपद पंचायत डभरा, जिला जांजगीर-चांपा से जनपद पंचायत सहसपुर-लोहारा, जिला कबीरधाम के सीईओ बन गए हैं.

प्रदीप प्रधान का तबादला जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद से जनपद पंचायत पथरिया जिला मुंगेली किया गया है. क्रांति ध्रुव को जनपद पंचायत साजा, जिला बेमेतरा से सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा पदस्थ किया गया है. राजेंद्र कुमार पड़ौती को जनपद पंचायत गुरूर जिला बालोद से जनपद पंचायत मगरलोड जिला धमतरी भेजा गया है.

रोशनी भगत का ट्रांसफर जनपद पंचायत खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई से जनपद पंचायत अभनपुर जिला रायपुर किया गया है. प्रकाश मेश्राम का स्थानांतरण जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग से जनपद पंचायत गुरूर जिला बालोद किया गया है. इसी तरह पन्नालाल धुर्वे को जनपद पंचायत कवर्धा जिला कबीरधाम से जनपद पंचायत साजा जिला बेमेतरा भेजा गया है.

जनपद पंचायत मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा में पदस्थ संदीप शाह पोयाम को जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद स्थानांतरित किया गया है. जबकि प्रज्ञा यादव को जनपद पंचायत पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा से जनपद पंचायत बरमकेला जिला रायगढ़ तबादला किया गया है. आदेश में कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर उन्हें नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग देनी होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft