Tuesday ,October 22, 2024
होमछत्तीसगढ़जांजगीर के रिश्वतखोर RI को 4 साल सश्रम कारावास की सजा, जानें क‍िस काम के लिए मांगी थी रिश्वत...

जांजगीर के रिश्वतखोर RI को 4 साल सश्रम कारावास की सजा, जानें क‍िस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

 Newsbaji  |  Mar 01, 2023 06:39 PM  | 
Last Updated : Mar 01, 2023 06:39 PM
जांजगीर के खरौद में पदस्थ रहे आरआई को जज ने सजा सुनाई है.
जांजगीर के खरौद में पदस्थ रहे आरआई को जज ने सजा सुनाई है.

जांजगीर. जांजगीर-चांपा जिले में खरौद के रिश्वतखोर रेवेन्यू इंस्पेक्टर (राजस्व निरीक्षक) शिव ठाकुर को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने चार साल सश्रम कारावास के साथ ही 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. उसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दिसंबर 2019 में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. ये रकम उसने जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी.

दिसंबर 2019 में ये मामला सामने आया था. तब शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के भड़रिया पारा खरौद निवासी कोमल पांडेय पिता स्व. सेवाराम पांडेय को अपनी पैतृक जमीन की 10 डिसमिल जमीन का सीमांकन कराना था. खरौद में पदस्थ आरआई शिव ठाकुर ने इसके एवज में कोमल से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. कोमल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में कर दी. इसका सत्यापन डिजीटल वाइस रिकाॅर्डर देकर करने को कहा गया.

प्रार्थी कोमल ने आरआई के निवास में जाकर घूस लेनदेन की बात को रिकार्ड कर लिया और तीन हजार रुपये उसे दिया. जबकि सात हजार रुपये बाद में देने की बात हुई. इसके बाद नौ जनवरी 2020 को जांजगीर के लालू स्वीट्स में सात हजार रुपये आरआई को देते समय पहले से चौकन्ना एसीबी की टीम ने आरआई शिव ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था.

जेल में भी रहा बंद
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश कीर्ति लकड़ा के न्यायालय में आरोपी आरआई को पेश किया गया, जहां से उसे 23 जनवरी तक न्यायारिक रिमांड में जेल भेजा गया था. एसीबी ने विवेचना के बाद आरआई के खिलाफ अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया. सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सुरेश जून ने आरोपी आरआई शिव ठाकुर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत 4 साल सश्रम कारावास की सजा और 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft