Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़चांपा के हसदेव रेलवे पुल से ट्रेन से टकराकर गिरा, अब तक नहीं मिला सुराग, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्चिंग...

चांपा के हसदेव रेलवे पुल से ट्रेन से टकराकर गिरा, अब तक नहीं मिला सुराग, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्चिंग

 Newsbaji  |  Jul 02, 2023 01:42 PM  | 
Last Updated : Jul 02, 2023 01:42 PM
चांपा के हसदेव नदी पर बने रेलवे पुल से गिरे व्यक्ति की तलाश लगातार की जा रही है.
चांपा के हसदेव नदी पर बने रेलवे पुल से गिरे व्यक्ति की तलाश लगातार की जा रही है.

जांजगीर-चांपा. Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चांपा रेलवे पुल पर ट्रेन की टक्कर से पुल के नीचे गिरे व्यक्ति का 36 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. ये हादसा बीते 30 जून को सुबह 11 बजे हुई थी. एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है.

बता दें कि पुल से गिरने वाले व्यक्ति की पहचान चांपा क्षेत्र के बालपुर गांव में रहने वाले लैनकुमार केंवट के रूप में की गई है. इसका पता तब चला जब पुल के नीचे नहा रहे बच्चों ने उसे गिरते हुए देखा था. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस के साथ ही पहले होमगार्ड और फिर एसडीआएफ के गोताखोरों ने तलाश शुरू की.

मौके पर जुटीं तहसीलदार
चाम्पा तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल और पुलिस टीम मौके पर अब भी डंटी हुई हैं. रविवार सुबह से भी सर्चिंग जारी है. बता दें कि मौके पर दो टीमों को जिम्मा सौंपा गया है जिनमें से एक पुल के पहले के हिस्से में तलाश कर रही है तो दूसरी पुल के आगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft