जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला स्थित जांजगीर में बड़ी नहर के किनारे शनिवार की रात हादसा हुआ. इसमें एक व्यक्ति नहर में जा गिरा और बहने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा व्यक्ति भी पानी में उतरा, लेकिन वह भी बह गया. अब दोनों की लाश आगे जाकर मिली है. इससे हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि जांजगीर जिला मुख्यालय में बड़ी नहर स्थित है, जिसके किनारे-किनारे सड़क बनी हुई है. शनिवार की रात यहां रहने वाला रविशंकर श्रीवास्तव पिता कृष्ण बिहारी खाना लेने के लिए निकला था. वह नहर किनारे वाले रास्ते पर ही जा रहा था. अभी वह राधाकृष्ण मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी डिवाइडर से टकराकर वह सीधे नहर में जा गिरा.
इन दिनों रबी फसल के लिए नहर में पानी छोड़ा गया है, जिसका बहाव काफी तेज है. वह धारा के साथ-साथ बहने लगा और अपने बचाव के लिए आवाज लगाने लगा. तब वहां पर मौजूद विजय देवांगन भी पानी में उतर गया. लेकिन, बचाने के प्रयास में वह खुद भी बह गया. अन्य लोगों ने दोनों के परिजनों के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. इसके बाद दोनों की तलाश की जा रही थी.
लेकिन, कुछ पता नहीं चला. रविवार को भी सुबह से ही दोनों की तलाश जारी रही. आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव घटनास्थल से काफी आगे अलग-अलग जगहों से निकाल लिया गया है. दोनों के शवों को उनके परिजनों के समक्ष पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft