रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट की ओर से 27 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. ये सभी अभी जमानत पर बाहर चल रहे थे. वहीं अब आज सोमवार को सभी को सेशन कोर्ट में पेश होना है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि साल 2003 में एनसीपी नेता व पार्टी के कोषाध्यक्ष रामअवतार जग्गी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे व वर्तमान में जकांछ सुप्रीमो अमित जोगी को बताया गया था. उनकी गिरफ्तारी कर तब जेल भी भेजा गया था. वहीं कुल 31 लोगों को आरोपी बनाया गया. 2 व्यक्ति सरकारी गवाह बन गए. बाद में अमित जोगी को बरी कर दिया गया.
वहीं सत्र न्यायालय ने शेष 29 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. आखिरकार घटना के 21 साल बाद इस पर फैसला आया है. इसमें कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. वहीं हाईकोर्ट का फैसला आने तक सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
अब जब हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है तो सभी को वापस जेल भेजा जाना है. इसी के तहत पुलिस ने सभी को 15 अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था. अब आज सभी यहां पेश होंगे, जिसके बाद उन्हें जेल दाखिल किया जाएगा. आपको बता दें कि दोषी ठहराए गए इन आरोपियों में रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर समेत पुलिस अधिकारी व अन्य लोग शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft