रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापामारी की कार्यवाही शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि, रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर में आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इनमें से कुछ व्यापारी कोयला कारोबार से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ में एन.आर. इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल के सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। रायगढ़ और उनके भाई के राजधानी रायपुर के लाविस्ता कॉलोनी में भी विभाग की टीम पहुंची है। इसके अलावा रायगढ़ के कोल कारोबारी राकेश शर्मा के यहां भी छापे पड़े हैं। इस छापे की कार्रवाई में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा अन्य ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई चल रही है।
बता दे कि, आयकर विभाग ने झारखंड में हाल में दो विधायकों, उनके सहयोगियों और कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की थी। विभाग के मुताबिक तलाशी और जब्ती कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन और निवेश की जानकारी हासिल हुई है।
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft