रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया है. इसी के तहत लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक समेत उसके 4 पार्टनर्स के ठिकानों पर दबिश दी गई है. बहरहाल जांच जारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले लंबे समय से केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. वहीं आयकर चोरी व अवैध संपत्ति जैसे मामलों में व्यावसायिक संस्थाओं में आईटी की छापेमारी भी बीच-बीच में जारी है.
खंगाल रहे दस्तावेज
आईटी की अलग-अलग टीमें दफ्तरों व निवास पर पहुंची हुई हैं. इसमें लक्ष्मी कृपा स्टील के संचालक बांके बिहारी अग्रवाल के निवास के साथ ही उनके दफ्तर व अन्य पार्टनर्स के ठिकानों पर जाकर जांच की जा रही है.
हो सकते हैं खुलासे
आयकर संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी या फिर शिकायत के आधार पर आयकर विभाग इस तरह छापेमारी करता है. इस मामले में भी इसी तरह की आशंका है. बहरहाल जांच जारी है. इसके बाद विभाग की ओर से जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft