रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी के बाद अब आईटी यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सक्रिय हो गया है. लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की जा रही है. रडार पर धान खरीदी और व्यवस्थापन से जुड़े लोग हैं. दुर्ग से लेकर महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर आदि जगहों के बड़े राइस मिलर्स के साथ ही मार्कफेड के एमडी के दफ्तर, निवास और प्रतिष्ठानों में जांच कार्रवाई जारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से केंद्रीय एजेंसियों की पैनी नजर है. मजे की बात ये कि किसी न किसी एक सेक्टर को टारगेट किया जा रहा है. कथित रूप से इनमें सफलता भी उनके हाथ लग रही है. कोल और शराब के बाद अब धान खरीदी से जुड़े लोगों को निशाने पर लिया गया है. इसी के तहत बुधवार की सुबह से ही छापेमारी की जा रही है.
खास ये कि आयकर विभाग का प्रदेश में छापेमारी का ये लगातार दूसरा दिन है. एक दिन पहले कोयले व इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी, तो कुछ मिलर्स के यहां मंगलवार की शाम से सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया था. इसके बाद बुधवार की सुबह से वहां टीमें पहुंची हुई हैं. ये सभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के मिलर्स हैं, जिनके यहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
राइस मिल एसोसिएशन चेयरमैन रूंगटा
दुर्ग निवासी कैलाश रूंगटा राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. उनके निवास पर बुधवार की सुबह से आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.
एमडी मार्कफेड
मार्कफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के निवास पर सीआरपीएफ के जवानों को रात करीब ढाई बजे से तैनात कर दिया गया था. जबकि सुबह करीब साढ़े 8 बजे आईटी के अफसर पहुंचे और जांच शुरू की.
चोपड़ा राइस मिल
महासमुंद जिले में भी राइस मिलर्स को टारगेट किया गया है. इसके तहत पारस चोपड़ा के राइस मिल में छापेमारी की जा रही है.
बिलासपुर में सलूजा
बिलासपुर जिले में बलबीर सलूजा के राइस मिल में आयकर विभाग की टीम दस्तावेज जब्त कर जांच कर रही है.
धमतरी में लुकड, चंद्राकर
धमतरी जिले में राइस मिलर आशीष लुंकड़ और रोशन चंद्राकर के ठिकानों पर आईटी ने रेड डाला है.
निशाने पर बालाजी
आयकर विभाग की एक टीम खरोरा पहुंची है. वहां बालाजी राइस मिल में छापेमारी की जा रही है.
एमडी के अपार्टमेंट में जांच
खास ये कि मार्कफेड यानी राज्य सरकार की वह एजेंसी जिसके मार्फत धान खरीदी और राइस मिलर्स से उठाव समेत मिलिंग कराई जाती है, वह भी आईटी के निशाने पर है. यही वजह है कि मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी के रायपुर में लाविष्टा स्थित खुशी अपार्टमेंट में आईटी की टीम छापेमारी में जुटी है और सभी दस्तावेज हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft