Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम भूपेश बघेल के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल...

अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम भूपेश बघेल के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

 Newsbaji  |  Aug 22, 2022 08:22 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर-भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन भोपाल में किया गया है। इस बैठक में नक्सलवाद, कानून व्यवस्था, नदी जल विवाद जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा होनी है। बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच समन्वय को लेकर ठोस रणनीति तैयार की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, पहले यह बैठक रायपुर में छह अगस्त को होने वाली थी। लेकिन इस बार बैठक भोपाल में की जा रही है। इससे पहले, साल 2020 में रायपुर में यह बैठक हो चुकी है। भोपाल में होने वाली बैठक में क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर राज्यों में बढ़ रहे सायबर अपराध और नक्सलवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर समन्वय की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त परियोजना केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड को मिलने वाले पानी के मुद्दे पर चर्चा होगी।

नक्सल समस्या की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या पर दोनों प्रभावित राज्यों द्वारा एक रिपोर्ट पेश की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलवाद का काफी असर है। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके इसी से कॉरीडोर के रूप में कनेक्टेड हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों की नक्सल गतिविधियां पिछले कुछ समय से बढ़ गई है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft