जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक प्राइवेट वर्कशॉप में लोहे की रैक गिर गई. दो कर्मचारी सीधे उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला बोधघाट थाना क्षेत्र के गीदम रोड स्थित वर्कशॉप में हुआ है. यहां वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्कशॉप संचालित होता है. यहां लोहे व मशीनरी से संबंधित काम होता है. हादसे के दौरान यहां नीचे में कर्मचारी अपना काम कर रहे थे, जबकि ऊपर लोहे की रैक रखी हुई थी.
सीधे आए चपेट में
काम करने के दौरान ही अचानक लोहे की रैक नीचे गिर गई. इससे दोनों कर्मचारी सीधे चपेट में आ गए. एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गई.
पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. परिजनों को बुलवाकर शवों को पीएम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. लापरवाही बरतने की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft