बिलासपुर. मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम आयरन फैक्ट्री में गुरुवार को हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हो चुकी है. वहीं दो लापता की तलाश जारी है. गर्म राख से भरे साइलो को हटाने के लिए भिलाई व रायपुर से कुल 3 क्रेन मंगाई गई थी. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
बता दें कि दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर हुए इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. हादसे के दूसरे दिन भी बचाव कार्य लगातार जारी है. प्रशासन ने रायपुर और भिलाई से तीन बड़ी क्रेन मंगवाई हैं, ताकि भारी साइलो को हटाया जा सके. जिला कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराज पटेल और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बचाव अभियान में लगाया गया है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि साइलो के नीचे अभी भी 4-5 मजदूर दबे हो सकते हैं. फैक्ट्री प्रबंधन ने हादसे के बाद दो मजदूरों अवधेश कश्यप और जयंत साहू को लापता बताया था.
वहीं, इलाज के दौरान एक घायल मजदूर की मौत हो गई है. इसके अलावा, अधिकारियों के अनुसार कंपनी के सुपरवाइजर जयंत साहू, फीडर अवधेश और अखिलेश अभी भी लापता हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटा हुआ है. SDRF और NDRF की टीम बीते 20 घंटे से लगातार साइलो हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर देर रात भिलाई से 400 टन क्षमता वाली क्रेन मंगाई गई.
साइलो के भारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं. पूरा मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है, जहां प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. यह हादसा रायपुर-बिलासपुर रोड पर स्थित रामबोड़ गांव के कुसुम स्मेल्टर स्टील एंड पावर प्लांट में हुआ, जिसके डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल हैं. गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे प्लांट में डस्ट स्टोर करने वाला साइलो टैंक अचानक नीचे गिर गया.
वहां काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे वे टैंक के नीचे दब गए. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft