Tuesday ,April 15, 2025
होमछत्तीसगढ़बोरवेल से पानी की जगह निकला धुआं और धूं-धूंकर निकलने लगीं आग लपटें, दहशत में ग्रामीण...

बोरवेल से पानी की जगह निकला धुआं और धूं-धूंकर निकलने लगीं आग लपटें, दहशत में ग्रामीण

 Newsbaji  |  Dec 30, 2024 03:09 PM  | 
Last Updated : Dec 30, 2024 03:09 PM
सूरजपुर के गांव में बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली आग.
सूरजपुर के गांव में बोरवेल की खुदाई के दौरान निकली आग.

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चिकनी गांव में बोरवेल की खुदाई के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आई। ग्रामीण एक किसान के खेत में पानी की तलाश में बोरवेल खुदवा रहे थे, लेकिन पानी की जगह वहां से प्राकृतिक ज्वलनशील गैस का रिसाव होने लगा। घटना तब भयानक हो गई जब किसी ने इस गैस को जांचने के लिए माचिस जलाकर देखी। बोरवेल से आग की भयानक लपटें उठने लगीं, जिसे देखकर ग्रामीण डर गए और चारों ओर अफरातफरी मच गई।

आग बुझाने की कोशिश, लेकिन गैस का रिसाव जारी
भयभीत ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कपड़े और गीले कपड़ों का सहारा लिया। कई प्रयासों के बाद आग तो बुझ गई, लेकिन बोरवेल से गैस का रिसाव लगातार जारी है। हर बार गैस को चेक करने पर आग की लपटें पानी के साथ बाहर आती रहीं। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोग डर और उत्सुकता के साथ इस असामान्य घटना को देख रहे हैं।

कोयले के भंडार और मीथेन गैस का असर
प्राकृतिक जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप खलखो के अनुसार, सूरजपुर क्षेत्र में कोयले का बड़ा भंडार है। ऐसे इलाकों में बोरिंग करते समय मीथेन गैस का निकलना कोई असामान्य बात नहीं है। मीथेन गैस अत्यधिक ज्वलनशील होती है और जब यह आग के संपर्क में आती है, तो तुरंत आग पकड़ लेती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बोरवेल से भी मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है, जिसकी वजह से यह घटना हुई है।

ग्रामीणों में दहशत के साथ उत्सुकता
बोरवेल से उठती आग की लपटों ने ग्रामीणों को डरा दिया है। कई लोगों का कहना है कि इस घटना ने उन्हें पानी की तलाश के लिए बोरिंग करवाने के फैसले पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, कुछ ग्रामीण इसे देखने दूर-दूर से आ रहे हैं।

घटना ने स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। अब अधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण शुरू कर दिया है, ताकि इस घटना के पीछे के वैज्ञानिक कारणों को समझा जा सके और भविष्य में इससे बचने के उपाय किए जा सकें।

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft