रायपुर. भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) का 83वां अधिवेशन इस बार रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हो रहा है, जो 8 से 11 नवंबर तक चलेगा. इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. यह अधिवेशन सड़कों के विकास में उपयोगी नई तकनीकों पर केंद्रित होगा, जिसमें भारत के साथ कई अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों से डेवलपर्स के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, और सिंगापुर के कंस्ट्रक्शन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे. चार दिवसीय इस अधिवेशन में टिकाऊ और मजबूत सड़क निर्माण के लिए नए प्रयोगों पर गहन विचार-विमर्श होगा.
शिल्प कला का करेंगे प्रदर्शन
अधिवेशन के लिए देशभर से करीब 3000 प्रतिनिधि रायपुर पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री ने स्थानीय शिल्प, कला और संस्कृति को दर्शाने के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प, ग्रामोद्योग, पर्यटन और वन विकास से जुड़े स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं. इन स्टॉल्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
नई तकनीकों पर चर्चा, स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सा
अधिवेशन में छात्रों के लिए भी कई तकनीकी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इंजीनियरिंग कॉलेजों के 60 छात्रों को भारतीय सड़क कांग्रेस का सदस्य बनाकर नवाचारों पर अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. सड़कों के निर्माण में नवाचारों को शामिल करने पर भी चर्चाएं होंगी, जिससे भविष्य के निर्माण कार्यों में सुधार हो सके.
आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सड़क खंडों के सुधार और चौड़ीकरण के लिए 892 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि का उपयोग बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर और बिलासपुर जिलों में लगभग 324 किलोमीटर सड़कों को मजबूत करने और चौड़ीकरण के लिए किया जाएगा.
अल्पसंख्यकों के हित में नहीं है नया वक्फ कानून
भाजपा संगठन में बदलाव जल्द! नए समर्पित लोगों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft