Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़India Vs New Zealand: रायपुर में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, टिकट दिखाने पर दर्शकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा...

India Vs New Zealand: रायपुर में पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, टिकट दिखाने पर दर्शकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

 Newsbaji  |  Jan 20, 2023 09:11 AM  | 
Last Updated : Jan 20, 2023 09:14 AM
रायपुर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ी.
रायपुर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ी.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडिम मैच के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे स्पेशल चार्टर प्लेन से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रायपुर पहुंची. होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया.

रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा. रायपुर में ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है. लिहाजा मैच को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है. पूरी टिकटें बिक चुकी हैं. भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है. शनिवार को होने वाले मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेंगी.

दर्शकों को ये फायदा
बता दें कि क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दर्शकों के लिए एक फायदे की खबर है. स्टेडियम पहुंचने के रास्ते में पड़ने वाले मंदिर हसौद टोल नाके पर मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स वसूल नहीं किया जाएगा. इसके लिए आने और जाने दोनो समय टिकट दिखाना होगा. हालांकि पार्किंग व्यवस्था को लेकर दर्शकों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि कार पार्किंग के बाद दर्शकों को करीब 1 से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ सकता है.

दिखेगा छत्तीसगढ़िया अंदाज
पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैच की तैयारी में रायपुर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तो पूरी तरह से तैयार है ही. मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गयी है. खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जा रहा है. मिलेट्स सूप और मिलेट्स स्लाद के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक स्वाद भी खाने में देखने को मिलेगा. स्टेडियम में भी दर्शकों को छत्तीसगढ़िया अंदाज देखने को मिलेगा.

ये खिलाड़ी पहुंचे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमझे पहने.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft