रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी 20 मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में आईजी के निर्देशन में 28 नवंबर यानी बुधवार को पुलिस द्वारा पूर्वाभ्यास रखा गया है. इसमें भीड़ को कैसे नियंत्रित रखना है, प्लेयर्स को फैन्स के कारण किसी तरह की दिक्कत न हो, पार्किंग की व्यवस्था कैसे रहेगी, इंट्री पाइंट से दर्शकदीर्घा तक की व्यवस्था कैसे संभालनी है, इसकी परख कर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई जाएगी.
बता दें कि अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती 2 मुकाबलों को जीतकर भारतीय टीम बढ़त ली हुई है. अब मंगलवार को गुवाहाटी में तीसरा मैच खेला जाना है.लेकिन, इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को जिस चीज का इंतजार है वह है चौथा मैच का.
कारण ये कि यह मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग जारी है. इसके साथ ही आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए बनाई गई कमेटी भी अपना काम कर रही है. वहीं अब सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस ने भी कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत पूर्वाभ्यास रखा गया है.
आईजी डांगी संभाल रहे मोर्चा
पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आईजी आईपीएस रतनलाल डांगी के कंधों पर है. वे हर तरह की व्यवस्थाओं का आकलन कर संबंधितों को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. इसी कड़ी में उनके निर्देशन में पूर्वाभ्यास रखा गया है. इसमें आकस्मिक और संभावित बनने वाली परिस्थितियों से निपटने और व्यवस्था बनाने की तैयारियों को परखा जाएगा और उसकी रणनीति भी बनाया जाएगा.
इनके कंधों पर जिम्मेदारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft