जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में कानून-व्यवस्था को ताक पर रखकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई है. रिश्तेदार तो दूर, दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे की मां तक पीछे नहीं रही. मौके पर मौजूद लोग वाह-वाह करते रहे. वहीं इस घटनाक्रम का वीडियाे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह का पैतृक गांव जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र का ग्राम रसौटा है. उनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी 10 फरवरी को सौंदर्या सिंह के साथ जांजगीर में हुई है. जबकि 12 फरवरी को रसौटा में आशीर्वाद समारोह रखा गया है. हवाई फायरिंग की ये घटना इसी आशीर्वाद समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक कर दूल्हा, दुल्हन व दूल्हे की मां समेत अन्य रिश्तेदार हवाई फायरिंग कर रहे हैं. जबकि ये कानूनन जुर्म है. किसी को इसकी परवाह ही नहीं थी.
लोग इस तरह उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के 2013 में हर्ष फायर को लेकर दिए उस निर्देश का हवाला दे रहे हैं जिसमें कहा गया था कि विवाह समारोह या किसी भी खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग की अनुमति नहीं है. जबकि वर्ष 2007 में उत्तराखंड में हर्ष फायरिंग के दौरान हुई मौत में अदालत ने आरोपी को सजा भी सुनाई थी.
इस सजा का है प्रावधान
आईपीसी के ब्लैक एंड व्हाइट में, जिस व्यक्ति की बंदूक से हवा में गोली चलाई जाती है, उसका शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है. हवा में फायरिंग के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के लिए, जो एक गैर-जमानती अपराध है, उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है और उसे सात साल की कैद हो सकती है.
विधानसभा अध्यक्ष महंत व बीजेपी विधायक थे मौजूद
आपको बता दें कि इस आशीर्वाद समारोह में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेता बतौर अतिथि मौजूद थे. खास ये कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और बीजेपी से अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह की भी उपस्थिति थी.
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में जब जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी. लेकिन, इस तरह से समारोह में फायरिंग करना जुर्म है. जितने लोगों ने फायरिंग की, सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
यहां देखें वीडियो
कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई. दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। सब ने एक-एक कर रिवाल्वर और पिस्टल से आसमान में कई गोलियां चलाईं। pic.twitter.com/lHSoc9CFl7
— NewsBaji (@NewsBaji) February 14, 2023
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft