Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़IAS ऋचा शर्मा लौट रहीं छत्तीसगढ़, बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना, प्रदेश में अब 4 ACS...

IAS ऋचा शर्मा लौट रहीं छत्तीसगढ़, बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना, प्रदेश में अब 4 ACS

 Newsbaji  |  Jan 25, 2024 02:55 PM  | 
Last Updated : Jan 25, 2024 02:55 PM
आईएएस ऋचा शर्मा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ वापसी हो रही है.
आईएएस ऋचा शर्मा की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ वापसी हो रही है.

रायपुर. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौट रहीं सीनियर आईएएस ऋचा शर्मा फिर से छत्तीसगढ़ में नियुक्त होने जा रही हैं. इससे पहले ही वे अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत हो गई हैं. माना जा रहा है कि अब वे यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाली हैं.

ऋचा शर्मा 1994 बैच की आईएएस अफसर हैं. पूर्व में भी वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुकी हैं. छत्तीसगढ़ आने के बाद वे दोबारा 2019 में प्रतिनयुक्ति पर चली गई थीं. इस दौरान वे केंद्र में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में एडिशनल सेक्रेटरी रहीं.

बहरहाल मूल कैडर में आने के बाद सिनियारिटी ल‍िस्ट में उनका नंबर पांचवां है. उनसे ऊपर 1989 बैच के अमिताभ जैन, 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू और 1993 बैच के अमित अग्रवाल का नाम है.

इन सबके बीच अब राज्य सरकार की ओर से तय किया जाएगा कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी जाए. इससे पूर्व में वे रमन सिंह की सरकार में खाद्य विभाग संभाल रही थीं. अब अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर पदोन्नति के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft