रायपुर. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस छत्तीसगढ़ लौट रहीं सीनियर आईएएस ऋचा शर्मा फिर से छत्तीसगढ़ में नियुक्त होने जा रही हैं. इससे पहले ही वे अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत हो गई हैं. माना जा रहा है कि अब वे यहां कोई बड़ी जिम्मेदारी संभालने वाली हैं.
ऋचा शर्मा 1994 बैच की आईएएस अफसर हैं. पूर्व में भी वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुकी हैं. छत्तीसगढ़ आने के बाद वे दोबारा 2019 में प्रतिनयुक्ति पर चली गई थीं. इस दौरान वे केंद्र में फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन में एडिशनल सेक्रेटरी रहीं.
बहरहाल मूल कैडर में आने के बाद सिनियारिटी लिस्ट में उनका नंबर पांचवां है. उनसे ऊपर 1989 बैच के अमिताभ जैन, 1991 बैच की रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू और 1993 बैच के अमित अग्रवाल का नाम है.
इन सबके बीच अब राज्य सरकार की ओर से तय किया जाएगा कि उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी जाए. इससे पूर्व में वे रमन सिंह की सरकार में खाद्य विभाग संभाल रही थीं. अब अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर पदोन्नति के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पति-पत्नी का मिला घर में शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना, भाजपा विधायकों के दिल की धड़कनें हुई तेज
विश्व टैरिफ युद्ध: क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft