Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़दिवाली-छठपूजा के लिए हैदराबाद व्हाया नागपुर स्पेशल ट्रेन, जानें डेट, टाइमिंग और फेरे...

दिवाली-छठपूजा के लिए हैदराबाद व्हाया नागपुर स्पेशल ट्रेन, जानें डेट, टाइमिंग और फेरे

 Newsbaji  |  Oct 28, 2024 12:57 PM  | 
Last Updated : Oct 28, 2024 12:57 PM
दिवाली व छठपूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.
दिवाली व छठपूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी.

बिलासपुर. दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रायपुर से हैदराबाद के सनतनगर स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन में नियमित ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करेगी, जिससे यात्री बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. हर साल की तरह, रेलवे ने इस बार भी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय प्रतीक्षा सूची और ट्रेन मार्गों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया है.

रेलवे द्वारा संचालित इस स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को संभालना है. सामान्य ट्रेनों में टिकट की प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण कई यात्रियों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बार दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर, रायपुर और सनतनगर के बीच यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है.

स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर, 7 नवंबर और 14 नवंबर को सनतनगर से रायपुर की ओर होगा. यह ट्रेन रात 9 बजे सनतनगर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर तक रायपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, 1 नवंबर, 8 नवंबर और 15 नवंबर को रायपुर से यह ट्रेन शाम को रवाना होगी और अगले दिन सुबह सनतनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर सकेंगे.

यह ट्रेन बिलासपुर के यात्रियों के लिए भी लाभकारी है, लेकिन इसके लिए उन्हें रायपुर तक पहुंचना होगा. यात्री अपने निजी साधन या दूसरी ट्रेन का उपयोग कर रायपुर पहुंच सकते हैं और वहां से इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

स्पेशल ट्रेन स्टॉपेज और समय:

सनतनगर से रायपुर (ट्रेन नंबर: 07023)

  • सनतनगर: रात 9:00 बजे
  • सिकंदराबाद: रात 9:40 बजे
  • नागपुर: अगले दिन सुबह 8:20 बजे
  • गोंदिया: सुबह 10:25 बजे
  • राजनांदगांव: सुबह 11:08 बजे
  • दुर्ग: दोपहर 12:30 बजे
  • रायपुर: दोपहर 1:45 बजे

 

रायपुर से सनतनगर (ट्रेन नंबर: 07024)

  • रायपुर: शाम 4:45 बजे
  • दुर्ग: शाम 5:40 बजे
  • राजनांदगांव: शाम 6:00 बजे
  • गोंदिया: शाम 7:37 बजे
  • नागपुर: रात 9:35 बजे
  • सिकंदराबाद: अगले दिन सुबह 7:35 बजे
  • सनतनगर: सुबह 9:30 बजे

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft