Wednesday ,December 04, 2024
होमछत्तीसगढ़15 दिन से लापता थे पति-पत्नी, जंगल में मिली दोनों की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप...

15 दिन से लापता थे पति-पत्नी, जंगल में मिली दोनों की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप

 Newsbaji  |  Dec 01, 2024 01:39 PM  | 
Last Updated : Dec 01, 2024 01:39 PM
कोरबा के जंगल में पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिली है.
कोरबा के जंगल में पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिली है.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम गुरुमुडा के जंगल में एक महिला और पुरुष की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शनिवार सुबह जंगल में कुछ ग्रामीणों ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की. शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि ये काफी पुराने हैं.

पुलिस ने शवों की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत सदस्यों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने शवों की पहचान ग्राम घरीपखना निवासी चरण साय अगरिया (65 वर्ष) और उनकी पत्नी आनंदकुंवर अगरिया (55 वर्ष) के रूप में की. बताया गया कि यह दंपति 15 दिन से लापता थे. आनंदकुंवर के भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों घरीपखना आए थे और 15 नवंबर को अपने गांव तिलईडांड़ लौटने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे.

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने शुरू किए. पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

ग्रामीणों के बयान दर्ज, हर एंगल से जांच जारी
पुलिस ने ग्रामीणों और मृतक दंपती के परिचितों से बातचीत कर उनके बयानों को दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि यह मामला संदिग्ध है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है. मृतक दंपति का जंगल में शव मिलना कई सवाल खड़े करता है. क्या यह हादसा था या किसी षड्यंत्र का हिस्सा? फिलहाल इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही मिल पाएंगे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शवों को वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि दंपति की मौत कैसे हुई. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और ग्रामीण अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस इस रहस्य को सुलझाए.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft