जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में पति-पत्नी और उनके बच्चे ने अपनी जान गंवाई. मृतक परिवार ओडिशा के रहने वाले थे और जगदलपुर अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे. ओडिशा लौटते वक्त यह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आमागुड़ा चौक की है, जहां एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी.
ओडिशा निवासी गुरुबंधु की शादी कुछ साल पहले जगदलपुर की अनिता से हुई थी. दोनों पति-पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार को जगदलपुर के नयामुंडा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आए थे. वहां उन्होंने कुछ समय बिताया और शाम को बस्तर हाट में घूमने के बाद घर लौटने का फैसला किया. इसी बीच, ओडिशा लौटते समय रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया.
ट्रक की टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा
जब यह परिवार जगदलपुर के आमागुड़ा चौक के पास पहुंचा, तब रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति-पत्नी और बच्चा बाइक से दूर उछल गए. टक्कर के बाद का दृश्य बेहद दुखद था. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे की भयावहता ने सभी को हिला कर रख दिया.
मौके पर ही पति-पत्नी की मौत, बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद ही पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे में पूरे परिवार की जान चली गई, जो रिश्तेदारों से मिलकर खुशी-खुशी ओडिशा लौट रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है. ट्रक चालक की पहचान और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ट्रक किस कारण अनियंत्रित हुआ. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना ने परिवारों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की एक कड़ी चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft