Tuesday ,April 15, 2025
होमछत्तीसगढ़पत‍ि-पत्नी व 3 साल की बच्ची की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट से हादसे की आशंका...

पत‍ि-पत्नी व 3 साल की बच्ची की मौत, सिलेंडर ब्लास्ट से हादसे की आशंका

 Newsbaji  |  Dec 27, 2024 02:21 PM  | 
Last Updated : Dec 27, 2024 02:21 PM
राजनांदगांव में ये दर्दनाक घटना हुई है.
राजनांदगांव में ये दर्दनाक घटना हुई है.

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के भवरमरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. घर के अंदर तीनों के जले हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट से ये घटना हुई है.

जली हुई मिलीं लाशें
यह दर्दनाक हादसा बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ. मृतकों में 40 वर्षीय भागवत सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी तनु सिंह और दो साल की बच्ची भावीया सिंह शामिल हैं. घर के अंदर तीनों के जले हुए शव मिलने के बाद प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

चलाते थे किराना दुकान भागवत सिंह
जानकारी के मुताबिक, मृतक भागवत सिंह गांव में किराना दुकान चलाते थे और उनकी पत्नी गृहणी थीं. परिवार अपने छोटे से घर में जीवन बिता रहा था. उनकी मासूम बेटी भावीया भी इसी घटना का शिकार हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है.

एफएसएल टीम और पुलिस जुटी जांच में
घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौजूद है, जो इस बात की तहकीकात कर रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट का कारण क्या था. इलाके के लोगों के मुताबिक, अचानक हुए धमाके की आवाज सुनाई दी थी. प्राथमिक जांच में गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है.

गांव में शोक, हादसे की जांच जारी
भवरमरा गांव में यह हादसा गहरी उदासी छोड़ गया है. स्थानीय निवासियों ने परिवार की इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि विस्तृत जांच के बाद ही हादसे का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft