Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़गीतांजलि, मेल समेत ये ट्रेनें लेट, कुछ हैं रद्द, मुंबई की ओर जाने वाले यात्री कर लें नोट, बदलें योजना...

गीतांजलि, मेल समेत ये ट्रेनें लेट, कुछ हैं रद्द, मुंबई की ओर जाने वाले यात्री कर लें नोट, बदलें योजना

 Newsbaji  |  Jun 11, 2023 12:19 PM  | 
Last Updated : Jun 11, 2023 12:19 PM
रायपुर व बिलासपुर से चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है.
रायपुर व बिलासपुर से चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली गई है.

रायपुर. जिन यात्रियों को बिलासपुर या रायपुर से हावड़ा-मुंबई रूट पर मुंबई की दिशा में यात्रा करनी है तो ये खबर उनके लिए है. बता दें कि गीतांजलि और मेल समेत कई ट्रेनों का टाइमिंग अभी बदला गया है और कुछ को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें. ये भी हो सकता है कि जिन ट्रेनों को अभी 2 से 3 घंटें विलंब बताया जा रहा है, वह और विलंब हो जाए. उस हिसाब से अपने प्लान में तब्दीली भी आप कर सकते हैं.

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल स्थित सांतरागाछी स्टेशन में फूट ओवरब्रिज की लांचिग का काम आज 11 जून को किया जा रहा है. इसी के चलते हावड़ा से आने वाली तीन ट्रेनों को विलंब से रवाना किया जाएगा. इसी तरह संबलपुर डिवीजन में भी पावर ब्लॉक लेकर ट्रैक मशीन का काम किया जा रहा है. इसका असर भी ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा.

नोट करें बदला समय (हावड़ा से आने वाली ट्रेनें)

  • 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजल‍ि एक्सप्रेस- 2 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस- 4.30 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस- 3 घंटे देरी रवाना होगी.

इन्हें भी दें ध्यान (संबलपुर रूट)

12, 14 व 17 जून

  • 08263/08264 ट‍िटलागढ़-बिलासपुर-ट‍िटलागढ़ पैसेंजर संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के बीच रद्द
  • 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 5 घंटे लेट.

13 जून

  • 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 1.30 घंटे लेट.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft