बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में सोमवार की रात 3:45 बजे 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना के कारण यह रेलमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. करीब 15 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जबकि इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ही रद्द कर दिया गया. इस घटना का असर 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी देखने को मिलेगा, क्योंकि रेलवे ने मंगलवार और बुधवार को चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
.यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, चांपा और खरसिया में हेल्प डेस्क बनाए गए, जहां पर कर्मचारी यात्रियों को जानकारी देने के लिए मौजूद थे. इधर, ट्रेनें नहीं आने से जोनल स्टेशन में यात्री परेशान हो गए. वे वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेने के लिए कभी स्टेशन मास्टर तो कभी पूछताछ केंद्र पहुंचते रहे। दिनभर कोई ट्रेन न होने के कारण यात्रियों को स्टेशन में ही समय बिताना पड़ा.
आज (31 जुलाई) रद्द ट्रेनें:
कल (1 अगस्त) रद्द ट्रेनें:
इस घटना के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन रेलवे की ओर से मदद और सूचना प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर लें.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft