Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़पटरी से उतरी हावड़ा- मुंबई मेल, थम गईं ट्रेनें, आज और कल ये ट्रेनें प्रभावित, लिस्ट देखकर करें सफर...

पटरी से उतरी हावड़ा- मुंबई मेल, थम गईं ट्रेनें, आज और कल ये ट्रेनें प्रभावित, लिस्ट देखकर करें सफर

 Newsbaji  |  Jul 31, 2024 12:34 PM  | 
Last Updated : Jul 31, 2024 12:34 PM
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद ट्रेनें प्रभावित हैं.
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद ट्रेनें प्रभावित हैं.

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में सोमवार की रात 3:45 बजे 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना के कारण यह रेलमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. करीब 15 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया, जबकि इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ही रद्द कर दिया गया. इस घटना का असर 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी देखने को मिलेगा, क्योंकि रेलवे ने मंगलवार और बुधवार को चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा सात ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

.यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, चांपा और खरसिया में हेल्प डेस्क बनाए गए, जहां पर कर्मचारी यात्रियों को जानकारी देने के लिए मौजूद थे. इधर, ट्रेनें नहीं आने से जोनल स्टेशन में यात्री परेशान हो गए. वे वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेने के लिए कभी स्टेशन मास्टर तो कभी पूछताछ केंद्र पहुंचते रहे। दिनभर कोई ट्रेन न होने के कारण यात्रियों को स्टेशन में ही समय बिताना पड़ा.

प्रभावित ट्रेनें:

आज (31 जुलाई) रद्द ट्रेनें:

  1. 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
  2. 18114 बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस
  3. 12130 हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
  4. 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
  5. 12809 मुंबई–हावड़ा मेल

कल (1 अगस्त) रद्द ट्रेनें:

  1. 12262 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस
  2. 18030 शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस
  3. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
  4. 12768 सांतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस
  5. 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
  6. 18113 टाटा–बिलासपुर एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड
  2. एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी–चांडिल-टाटा
  3. 12859 मुंबई–हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी–आद्रा–मिदनापुर-खड़गपुर
  4. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी–आद्रा–मिदनापुर-खड़गपुर
  5. 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-ईब
  6. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया–राऊरकेला
  7. 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस: परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-पुरुलिया-हटिया–राऊरकेला

इस घटना के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन रेलवे की ओर से मदद और सूचना प्रदान करने के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर लें.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft