अंबिकापुर. Horror News CG: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के एक मोहल्ले में रविवार को लोग सुबह-सुबह सोकर उठे और अपने दरवाजे पर एक पर्चा देखकर दहशत में आ गए. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि किसी ने ऐसा धमकी भरा पर्चा क्यों चस्पा किया है. उसमें लिखा था हैलो... मैं Z-A अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा. ऐसा एक नहीं, कई घरों के बाहर लिखा था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है.
बता दें कि अंबिकापुर शहर के खैरबार रोड घुटरापारा में लोगों के घरों के दरवाजे पर धमकी भरा ये लेटर हाथ से लिखा गया है. इसे देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग तय नहीं कर पा रहे हैं कि ये किसी असामाजिक तत्वों की शरारत है या फिर सच में उनके पास कोई आपदा विपदा आने वाली है.
कई घरों में दिखा और छिड़ी चर्चा
बता दें कि पहले पहल तो लोगों ने अपने-अपने घर में ही ये धमकी भरा पर्चा देखा. फिर आपस में चर्चा करने लगे कि आखिर उन्हें धमकी देने वाला कौन है. इसके बाद मोहल्ले के लोगों के बीच चर्चा की गई तो पता चला कि ऐसा पर्चा कई घरों के बाहर दरवाजे पर चिपकाया गया है. फिर इसे लेकर चर्चा छिड़ गई.
2 का सिक्का भी चिपकाया
बता दें कि पर्चे के साथ ही दो रुपये का एक सिक्का भी साथ में चिपकाया गया है. धमकी भरा खत और इस सिक्के को लेकर ही लोग कई तरह के कयास लगाते रहे. इसके बाद भी आपस में चर्चा कर पुलिस से शिकायत का फैसला किया गया.
पुलिस कर रही जांच
लोग मिलकर सीधे कोतवाली थाना पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पर्चे देखे और इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft