Wednesday ,October 23, 2024
होमछत्तीसगढ़होमगार्ड जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6.3 हजार से 6.42 हजार रुपये तक बढ़ गई सैलरी...

होमगार्ड जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6.3 हजार से 6.42 हजार रुपये तक बढ़ गई सैलरी

 Newsbaji  |  Jun 04, 2023 06:50 PM  | 
Last Updated : Jun 04, 2023 06:50 PM
छत्तीसगढ़ में होमगार्ड जवानों की सैलरी बढ़ाई गई है.
छत्तीसगढ़ में होमगार्ड जवानों की सैलरी बढ़ाई गई है.

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के आम बजट 2023-24 में होमगार्ड जवानों की सैलरी में वृद्धि की घोषणा की थी. अब उनकी खुशखबरी के दिन आ गए हैं. जी हां, अब इसे लागू कर दिया गया है. बता दें कि 6 हजार 300 रुपये से लेकर 6 हजार 420 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. अलग-अलग रैंक के आधार पर वेतनवृद्धि हुई है.

इस तरह हुई बढ़ोतरी

  • होमगार्ड सैनिक 13,200 से 19,500 रुपये
  • लान्स नायक 13,350 से 19,665 रुपये
  • नायक 13,500 से 19,830 रुपये
  • हवलदार 13,650 से 19,995 रुपये
  • कंपनी हवलदार मेजर 13,800 से 20,160 रुपये
  • कंपनी क्वार्टर मास्टर 13,800 से 20,175 रुपये
  • स्वयंसेवी प्लाटून कमांडर 14,250 से 20,640 रुपये
  • स्वयंसेवी कंपनी कमांडर 14,700 से 21,120 रुपये

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft