रायपुर. गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों की घोषणा कर दी है. इस बार कुल 463 पुलिसकर्मी इस पदक से सम्मानित होंगे. इस पुरस्कार का उद्देश्य देश की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और जवानों को प्रोत्साहित करना है. सबसे ज्यादा पदक इस बार छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को मिले हैं, जहां से 183 अधिकारियों और जवानों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा.
सूची में नक्सल मुठभेड़ में शामिल जवान
छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और जवानों को इस बार केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक में प्रमुखता से जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल मुठभेड़ों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें कांकेर की नक्सल मुठभेड़ सबसे प्रमुख है. इस मुठभेड़ में हिस्सा लेने वाले कई पुलिसकर्मियों को इस पदक से सम्मानित किया जा रहा है. इस पदक में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी विजय पांडेय, एसएसपी आईके एलेसेला जैसे वरिष्ठ अधिकारियों का नाम शामिल है.
ये अफसर शामिल
'स्पेशल ऑपरेशन फील्ड' में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से नवाजा जाएगा. इस श्रेणी में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी विजय पांडेय, एसएसपी आईके एलेसेला, एडिशनल एसपी राबिन्सन गुडिया और डीएसपी सोहन लाल जैसे नामी अधिकारियों का चयन किया गया है. इसके अलावा उप निरीक्षक, हवलदार और आरक्षकों को भी इस श्रेणी में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
इन्वेस्टिगेशन फील्ड में इनका नाम
इन्वेस्टिगेशन फील्ड में बेहतरीन कार्य के लिए आईजी अमरेश मिश्रा और सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) में अपनी सेवा के दौरान अमरेश मिश्रा ने अपनी काबिलियत का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनके कुशल नेतृत्व और गहरी समझ के कारण उन्होंने कई मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया है, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है.
पुरस्कार का ये है उद्देश्य
केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक का उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है. इसके माध्यम से न सिर्फ उनका हौसला बढ़ता है बल्कि अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है. सरकार की इस पहल से पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना को और मजबूती मिलेगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft