Wednesday ,December 04, 2024
होमछत्तीसगढ़शराब के नशे में प्रधानपाठक रायफल लेकर पहुंचा स्कूल, मचाता रहा हंगामा, महिला प्राचार्य को धमकाया...

शराब के नशे में प्रधानपाठक रायफल लेकर पहुंचा स्कूल, मचाता रहा हंगामा, महिला प्राचार्य को धमकाया

 Newsbaji  |  Dec 02, 2024 02:26 PM  | 
Last Updated : Dec 02, 2024 02:26 PM
शराब के नशे में प्रधानपाठक रायफल लेकर पहुंचा स्कूल.
शराब के नशे में प्रधानपाठक रायफल लेकर पहुंचा स्कूल.

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. प्रधानपाठक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और अपनी रायफल के साथ महिला प्राचार्य को धमकाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शिक्षा विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

घटना 21 नवंबर की बताई जा रही है. उस दिन स्कूल में एक शिक्षक ने प्रधानपाठक का वीडियो बनाया, जिसमें वह रायफल लेकर धौंस जमाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में प्रधानपाठक का आक्रामक व्यवहार और शराब के नशे में उनकी हरकतें साफ देखी जा सकती हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे आम जनता में आक्रोश है.

महिला प्राचार्य को धमकी
महिला प्राचार्य ने प्रधानपाठक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में प्रधानपाठक द्वारा रायफल के साथ धमकाने और अभद्र व्यवहार का जिक्र किया है. बावजूद इसके, अब तक किसी प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है. यह घटना न केवल स्कूल के माहौल को खराब कर रही है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा कर रही है.

शिक्षा के मंदिर में हिंसक व्यवहार
यह घटना शिक्षा के मंदिर में अनुशासन और गरिमा की घोर अनदेखी को दर्शाती है. प्रधानपाठक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का ऐसा आचरण केवल शर्मनाक ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी है. छात्रों और शिक्षकों के बीच डर का माहौल बन गया है. रायफल जैसे हथियार के साथ स्कूल आना और धमकी देना, विद्यालयों में बढ़ते असुरक्षित माहौल की ओर इशारा करता है.

जांच और कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जनता और शिक्षकों ने प्रधानपाठक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय प्रशासन से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की अपेक्षा है. यह घटना शिक्षा विभाग और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. साथ ही, ऐसे मामलों में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft