Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़क्या छत्तीसगढ़ में सेक्युलरिज्म छोड़ हिंदू राष्ट्र की राह पर है कांग्रेस, MLA के बोल ने सबको चौंकाया...

क्या छत्तीसगढ़ में सेक्युलरिज्म छोड़ हिंदू राष्ट्र की राह पर है कांग्रेस, MLA के बोल ने सबको चौंकाया

 Newsbaji  |  Jun 17, 2023 01:52 PM  | 
Last Updated : Jun 17, 2023 01:58 PM
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने हिंदू राष्ट्र बनाने का दोहराया था संकल्प.
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने हिंदू राष्ट्र बनाने का दोहराया था संकल्प.

रायपुर. हमेशा से सेक्युलरिज्म की बात कहने वाली कांग्रेस कम से कम छत्तीसगढ़ में सॉफ्ट हिंदू का कार्ड खेलकर बीजेपी को चुनौती पेश करने लगी है. लेकिन, सीएम के बीजेपी से मुद्दा छीनने की बात कहने के बाद अब कांग्रेस विधायक के बोल उससे चार कदम आगे निकल गए हैं. धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें प्राकट्य दिवस पर रावाभाठा में आयोजित धर्मसभा में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाती नजर आईं. इसके साथ ही अब नई चर्चा और बहस शुरू हो गई है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में धर्म से जुड़े लोगों के अलावा राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल थे. जब धरसींवा विधायक के बोलने की बारी आई तो उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी को जो जहां पर भी है वह देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प ले. उनके इस भाषण के चर्चे सोशल मीडिया पर जोरशोर से हो रहा है. साथ ही वीडियो भी वायरल हो गया है.

कांग्रेस ने पेश की सफाई
हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी कर कहा है कि ये विधायक के निजी विचार हैं. कांग्रेस संविधान से चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस हर धर्म को मानने वाली पार्टी है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता के साथ है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर जो सब ने संविधान बनाया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है, कांग्रेस पार्टी उसके साथ है.

इन मौकों पर बीजेपी को पेश की चुनौती
कांग्रेस ने भले ही विधायक के बयान से किनारा कर लिया हो, लेकिन प्रदेश में कम से कम रीति-नीति और योजनाओं के जरिए कांग्रेस यहां हिंदू कार्ड खेलती रही है. चाहे चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर निर्माण और भगवान राम की प्रतिमा स्थापना हो या फिर रामचरित मानस प्रतियोगिता. हाल ही में रायगढ़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामायण समारोह में भी इस तरह के आयोजन कराए गए हैं. इन्हें लेकर लोग कहते रहे हैं कि कांग्रेस ने भी हिंदू कार्ड खेलकर बीजेपी को झटके दिए हैं.

यहां देखें वीडियो:

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft